IND vs PAK: मैच से पहले ही भारतीय टीम ने बाबर आजम का जीता था दिल, बाबर ने खुद किआ बड़ा खुलासा

एक वीडियो सोशल मीडिया पर 25 अगस्त यानी गुरुवार का खूब वायरल हो रहा है। जिसमें इंडियन प्लेयर ऋषभ पंत, विराट कोहली, केएल राहुल और यजुवेंद्र चहल ने पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी से मुलाकात की

 

एशिया कप के मैचों की तारीख के ऐलान के बाद से ही फैंस भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी उत्साहित रहे। एशिया कप का यह मुकाबला रविवार को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। जहां पर भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तानी टीम को हार का सामना कराया। इससे पहले दोनों टीम के खिलाडी लगातार एक दूसरे से बातचीत करते नजर आए। इस मुलाकात के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

क्या था असली बजह?

एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर 25 अगस्त यानी गुरुवार का खूब वायरल हो रहा है। जिसमें इंडियन प्लेयर ऋषभ पंत, विराट कोहली, केएल राहुल और यजुवेंद्र चहल ने पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी से मुलाकात की और कुछ व्यक्तिगत बातें भी की। एक दूसरे का हालचाल जाना। इस मुलाकात का जिक्र पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने किया। आपको बता दें घुटने की चोट की वजह से शाहीन एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक रिलीज में बाबर आजम ने इस मुद्दे पर क्या कहा आइए जानते हैं।

‘जिस तरह से इंडिया के प्लेयर्स ने गुरुवार के ट्रेनिंग सेशन के बाद शाहीन से मुलाकात की और उनको अपना सपोर्ट दिया। मेरा दिल छू गए। जिस तरह से प्लेयर्स मिले और बातचीत की दिल गदगद हो जाता है।  इससे ये भी पता चलता है कि प्लेयर्स में एक-दूसरे के लिए कितनी इज़्ज़त और दोस्ती है। पर मैच के दिन ये सब हटाकर बगल में रख दिया जाएगा। मैच में दोनों टीम के प्लेयर्स एक-दूसरे को हराने के लिए ही उतरेंगे।’

बाबर ने आगे कहा:

‘दोनों तरफ के फै़न्स में इस मैच को लेकर बहुत रोमांच है, पर हमारे लिए ये किसी भी दूसरे मैच की तरह ही होगा। हमने अच्छी तैयारी की है और हम कॉन्फिडेंस के साथ मैदान पर उतरेंगे। हमारे लिए ये वेन्यू अच्छा है। हमने 11 महीने पहले यहीं इंडिया को हराया था। उस मैच से कुछ अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। हम उसके बारे में सोचते हैं। पर आने वाले मैच नए होंगे और नई कंडीशन्स में खेले जाएंगे। मुझे हमेशा से लगता है कि आपको पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए किसी भी प्रोत्साहन की जरूरत नहीं होनी चाहिए। अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय लेवल पर खेलना अपने आप में एक गर्व का विषय है।  हमें अपने देश का नाम रौशन करना चाहिए।