Asia Cup AFG vs SL: पहले मैच में ही छिड़ा विवाद, अंपायर ने ऐसे कैसे आउट कर दिया, सभी क्रिकेट फैंस भड़के

 

एशिया कप का पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच यूएई में खेला जा रहा था। जिसमें शुरुआती ओवरों में अंपायरिंग के फैसले के कारण फैंस में काफी नाराजगी देखी जा रही है। एशिया कप के इस पहले ही मैच में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। खराब अंपायरिंग को लेकर फैंस में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल मैच में श्रीलंका टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरी थी। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की आखिरी 2 बॉल पर अपने बल्लेबाज कुसल मेंडिस और असलम का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद अगला ओवर नवीन उल हक लेकर आए और उनके ओवर की आखिरी बॉल पर पथुम निसांका भी कैच आउट हो गए, लेकिन यहां पर नॉटआउट करार दे दिया। इस पर अफगानिस्तान की टीम ने डीआरएस मांगा। थर्ड अंपायर ने बारीकी से जांच की और रिप्लाई में देखा की बॉल बैट के पास से निकलकर जा रही है।  बिल्कुल हल्का सा किनारा लगा है। जबकि कुछ फैंस का मानना है कि बैट का किनारा नहीं लगा है।

ऐसे में यह फैसला भी विवादस्पष्ट हो गया। मगर थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया।  यह फैसला सुनकर श्रीलंकाई खिलाड़ी भी काफी हैरान हुए। फैसला सुनाने के बाद टीवी अंपायर ने कहा "मैंने पाया है कि बॉल जब बैट के पास से निकली उस समय बल्ले का हल्ला सा किनारा लगा।  मतलब यह था कि बॉल और बैट जब पास आए तो थोड़ी बहुत हरकत जरूर हुई लेकिन पुख्ता कुछ देखने को नहीं मिला"