देखे VIDEO: 21 साल के अफगानी स्पिनर ने शाकिब को अपनी फिरकी के जाल में फसाया, अब भारत को भी रहना होगा साबधान

 

एशिया कप का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। जिसमें अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी। लेकिन अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान के सामने बांग्लादेश के यह दिग्गज खिलाड़ी धराशाई हो गए।

मुजीब ने अनुभवी साकिब अल हसन को आउट कर दिया। यह  अफगानी गेंदबाज 102 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकता है। जो कि टप्पा खाने के बाद टर्न होती है मुजीब उर रहमान की इसी कला के कारण शाकिब अल हसन अपना विकेट अफगानिस्तान को दे बैठे और 11 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।

देखे वीडियो:

मुजीब ने मोहम्मद नईम और अनामुल हक को अपनी फिरकी के जाल में फंसाने के बाद शाकिब अल हसन को अपना शिकार बनाया। इस युवा खिलाड़ी की बॉल टप्पा खाने के बाद काफी तेजी से टर्न होती है। यही कारण है कि साकिब के विकेट की गुल्लियाँ बिखर गई।  आपको जानकारी के लिए बता दे अफगानिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के बीच बांग्लादेश के लिए मोसाद्देक हुसैन ने 31 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली।  जिसकी वजह से टीम 127 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।  हालांकि अफगानिस्तान ने 9 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।