VIDEO: रविन्द्र जडेजा के आउट होने के बाद भड़के अक्षर पटेल, दिया ऐसा रिएक्शन

Jadeja 70 रन पर ही अपना विकेट गवा बैठे थे। टॉड मर्फी के गेंद पर आउट हो गए, हालांकि इसके बाद अक्षर पटेल काफी निराश नज़र आये।
 

क्रिकेट खबर: भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के मैदान में पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहां ये मुकाबला  इस बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला है। दोनो ही टीम इस सीरीज के लिए काफी ज्यादा उत्साहीत है। भारत काफी अच्छे फॉर्म में है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 177 रन बनाए है और उनके तरफ से मरन्स लबुशेन को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक तक टिक नही पाया और वही उनके गेंदबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाए।

जडेजा के आउट होने पर भड़के अक्षर :-

इस मुकाबले में भारत का टॉप आर्डर कुछ खास नही कर पाया जहां लेकिन भारत के स्टार ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा ने इस मुकाबले में वापसी कड़ते हुए काफी अच्छी वापसी करी है जहां उन्होंने भारत को मुश्किल से निकाला जहां उन्होंने 70 रन बनाए और काफी देर तक टिके।

देखे वीडियो:

हालांकि आज वो अपना शतक नही पूरा कर पाए थे जहां आज वो 70 रन पर ही अपना विकेट गवा बैठे थे। टॉड मर्फी के एक आसान गेंद पर वो आउट हो गए जहां वो ऑफर इस गेंद को रोकते तो बच जाते। हालांकि इसके बाद अक्षर पटेल काफी निराश नज़र आये।

ये भी पढ़े: IND vs AUS - भारतीय टीम के इस खिलाड़ी पर जम कर बरसे हरभजन सिंह, कहा "ये समय बहुत लेता है और सिर्फ अपने लिए खेलता है"

रविन्द्र जडेजा ने गेंद से किया कमाल :-

आज के मुकाबले में रविन्द्र जडेजा करीब 6 महीनों बाद वापसी कर रहे थे जहां उन्होंने इस मुकाबले में काफी कंट्रोल से गेंदबाज़ी की और उन्होंने इस मुकाबले में 5 विकेट चटका दिए और उनके इस प्रादर्शन कि काफी तारीफ हो रही है।