एडेन मार्क्रम ने मैच के बाद भुवनेश्वर कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान, अपने बातो से किया सभी को हैरान 

 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी शानदार वापसी की है जहाँ पहले दोनों मुकाबले हारने के बाद टीम ने अगले मुकाबले जीते है। उन्होंने इस सीजन अभी तक 4 मुकाबले खेले है और उन 4 मुकाबलों में उन्होंने 2 मैच जीते है और अभी अंक तालिका में 7वे स्थान पर मौजूद है। उनके लिए अभी सीजन उतार-चदाव से भरा रहा है।

कल उनका सामना फॉर्म में चल रही कोलकाता नाईट राइडर्स से हुआ लेकिन उन्होंने एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता की टीम को हरा दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की की सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कल कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को 23 रनों से मात दिया है  और ये एक काफी  बड़ी जीत  थी।

एडेन मार्क्रम ने दिया ऐसा बयान :

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की कप्तानी इस सीजन में एडेन मार्क्रम कर रहे है जहाँ आईपीएल में कप्तान के तौर पर ये उनका पहला सीजन है। उन्होंने कल के मैच के बाद अपने बयान में कहा “ हैदराबाद के कप्तान मारक्रम ने कहा कि घर के बाहर जीतना अच्छा रहा. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। यहां कि आउट फील्ड तेज है और बाउंड्री भी छोटी है. हमें अच्छी स्टार्ट मिली जो कि अच्छा रहा और हम और अधिक हाथ खोलकर खेल सके। हमारी बल्लेबाजी गहरी है. ब्रूक की ओपनिंग का फैसला अच्छा रहा.

उन्होंने आगे कहा “पावर प्ले में भी वो अच्छा खेला। भुवी मिस्टर रिलायबेल (भरोसेमंद) हैं। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. विकेट थोड़ा मुश्किल था लेकिन वो शांत रहे जोकि बहुत अच्छा है। टीम के सभी खिलाड़ी बहुत बेहतरीन हैं। हम कुछ न कुछ सीखते हैं हर मैच से और सीखने की गुंजाईश रहती है।”