IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने ब्रेन लारा को पीछे छोड़ कर किया ये 2 रिकॉर्ड अपने नाम

 

क्रिकेट खबर: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अभी नरेंद्र मोदी मैदान में इस सीरीज का चौथा और अहम मुकाबला खेला जा रहा है जहाँ ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा अहम है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह  बनाने के लिए भारत को ये मुकाबला जीतना काफी ज्यादा जरुरी है।

विराट कोहली ने तोड़ा ये रिकॉर्ड :

इस मुकाबले में भारत के स्टार खिलाड़ी ने काफिओ सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है जहाँ उन्होंने 2 रिकॉर्ड तोड़े है और उन दोनों रिकॉर्ड को उन्होंने ब्रेन लारा को पीछे छोड़ कर हासिल किया है। वो अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाडियों के लिस्ट में तीसरे स्थान पर आगए है। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 बार 50 से ज्यादा का स्कोर है।

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी उन्होंने ब्रेन लारा को पीछे छोड़ कर इस लिस्ट में दुसरा स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने इंटरनेशनल मुकाबले में अभी तक 4722 रन से ज्यादा बना दिए है और वो अभी भी बल्लेबाज़ी कर रहे है। उनके आगे बस सचीनतेंदुलकर ही है।

भारत ने की अच्छी वापसी :

इस  मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए  काफी बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था जहन उन्होंने 480 रन बना दिए थे। इसके बाद भारत के बल्लेबाजों ने भी काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है  जहाँ उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर की बराबरी कर ली है। भारत के तरफ से भी 2 खिलाडियों ने भी शतक जड़ा है और कुछ खिलाडियों ने अहम रन बनाये थे।