बुरी तरह हारने के बाद तीसरे मुकाबले में इस प्लेयिंग XI के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा, इस मैच विनर की होगी वापसी

 

क्रिकेट खबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज में अभी तक 2 मुकाबले हो भी चुके है। अभी इस वक़्त ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और अगला मुकबला दोनों ही टीमो के लिए निर्णायक मुकाबला होने वाला है।

भारत को ऑस्ट्रलिया के खिलाफ पिछले मुकाबले में एक शर्मनाक हार का सामना करना पडा था और इसी कारण टीम की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस दुसरे मुकाबले में 10 विकेट से मात दे दी थी और भारत किसी भी प्रकार से इस मुकाबले में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी।

ऐसी होगी अंतिम मुकाबले में भारत की प्लेयिंग XI :

इस मुकाबले में शर्मनाक हार के बाद टीम प्लेयिंग 11 में कुछ बदलाब भी कर सकती है जहाँ ख़राब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव की जगह टीम संजू सैमसन या ईशान किशन को इस मुकाबले में मौका दे सकती है। हालाँकि इसके आलावा टीम इस मुकाबले में कोई और बदलाब नहीं करेगी।

गेंदबाज़ी के बारे में बात की जाए तो इस मुकाबले में टीम रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल टीम के इस मुकाबले में स्पिनर होने वाले है। इसी के साथ टीम मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को ही तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर खिलाएगी। चेन्नई के पिच पर स्पिनरों का बोल-बला रहने वाला है और इसी कारण इस मैच में स्पिनेरो पर काफी ज्यादा दबाब भी होगा।

भारत की संभावित प्लेयिंग XI:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन/संजू सैमसन, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज