IND vs PAK: मैच हार जाने के बाद बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान, कहा "ऐसा होता तो जित जाते मैच"

बाबर आजम ने अपने लो आर्डर के बल्लेबाजों की भी तारीफ की

 

एशिया कप 2022 में भारत ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निश्चय किया और पाकिस्तान की टीम को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। पाकिस्तानी की टीम ने 20 ओवर में 147 रन ही बना पाई।

भारतीय टीम को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विराट कोहली ने 35 रन का योगदान दिया।  वहीं हार्दिक पंड्या ने 17 गेंदों में 33 रन बनाकर मैच को फिनिश कर दिया।

हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा

"इस मैच की शुरुआत शानदार रही लेकिन मुझे लगता है कि टीम 10-15 रन कम बना पाई। अगर ज्यादा रन होते तो मैच में जित हासिल करना आसान होता और पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया और मैच में टीम को वापसी दिलाई। साथ ही उन्होंने अपने लो आर्डर के बल्लेबाजों की भी तारीफ की।"

उन्होंने कहा कि नवाज की गेंदबाजी ने भारतीय टीम पर काफी दबाव बनाने का प्रयास किया। लेकिन हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी कर मैच को फर्निशिंग लाइन तक पहुंचाया।

पाकिस्तान के 147 रनों का जवाब देने के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहले ही बॉल पर आउट होकर वापस पवेलियन चले गए।  उन्हें T20 में डेब्यू करने वाले नसीम शाह ने बोल्ड किया। टीम इसके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी पवेलियन वापस लौट गए टीम उस समय संकट में थी।  लेकिन रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या की साझेदारी ने टीम को संकट से निकाल लिया और हार्दिक पंड्या मैच के अंत तक क्रीज पर जमे रहे। छक्के के साथ मैच को फिनिश किया 2 गेंद शेष रहते ही निर्धारित टारगेट को पंड्या ने चेज कर लिया।