Asia Cup 2022: पत्रकार ने पूछा टीम इंडिया पाकिस्तान कब आएगी? रोहित शर्मा का जवाब सुन ने लायक था

 

भारत ने एशिया कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपनी जीत दर्ज की। बुधवार को भारत हांगकांग के खिलाफ अपनी जीत की तलाश करेगा। यह मुकाबला लगभग एकतरफा माना जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम के समक्ष हांगकांग की टीम काफी कमजोर नजर आ रही है।
 
इसलिए भारत के इस मैच में जीतने में काफी संभावनाएं अधिक हैं, पिछली बार मैच से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार से रोहित शर्मा से पूछा कि टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर कब जाएगी। रोहित शर्मा ने उस पत्रकार के सवाल का जवाब बखूबी दिया।

रोहित से पत्रकार ने पूछा फ्यूचर में भारत कब आएगी पाकिस्तान और हमारे बीच सीरीज देखने को कब मिलेगी?

रोहित ने एक मंझे हुए कप्तान की तरह जवाब देते हुए कहा कि यदि इस प्रश्न का उत्तर उन्हें पता होता तो वह अवश्य देते। उन्होंने आगे कहा किया बोर्ड तय करता है कि क्या करना है क्या नहीं यह हमारे हाथ में नहीं होता है।

हमें जो टूर्नामेंट सामने दिखाई देता है वहां खेलने पहुंच जाते हैं कहां पर खेलना है कहां पर नहीं यह बोर्ड तय करता है। यह बोर्ड की जिम्मेदारी होती है।

आपको बता दे भारत और पाकिस्तान की टीमें द्विपक्षीय सीरीज कभी नहीं खेलती हैं। दोनों टीमें केवल आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप मैं एक दूसरे के आमने सामने होती हैं। जबकि भारतीय टीम 2008 के पश्चात कभी पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई। साथ ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों का भारत में आईपीएल में खेलना भी बैन है।