Watch: अंपायर से भिड़े शाकिब अल हसन, विवादित आउट दिए जाने के बाद दिखे निराश
 

शाकीब अल हसन बल्लेबाजी करने क्रीज में आए। तब शादाब खान गेंदबाजी कर रही थी। शादाब खान की गेंद पर शाकिब को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया लेकिन शाकिब ने बिना देरी किए रिव्यू ले लिया।

 

PAK vs BAN: आज यानि 6 नवंबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला था। इस मुकाबला में बांग्लादेश ने टस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पाकिस्तान को 128 रन का लक्ष्य दिये। पाकिस्तान 5 विकेट के बदौलत 128 रन के लक्ष्य को पूरा कर दिया, और पाकिस्तान इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में क्वालिफाइ हो गया। पर इस मैच में शाकीब अल हसन बल्लेबाजी के दौरान एक निर्न्नय को लेकर अंपायर से भीड़ गए। आइए इसके बारे में जानते है।

अंपायार से भीड़ गए शाकीब अल हसन:-

दरअसल, शाकीब अल हसन बल्लेबाजी करने क्रीज में आए। तब शादाब खान गेंदबाजी कर रही थी। शादाब खान की गेंद पर शाकिब को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया लेकिन शाकिब ने बिना देरी किए रिव्यू ले लिया। ऐसे में जब रिप्ले देखा गया तो उसमें इस बात को लेकर कन्फयूज़न थी कि अल्ट्राएज में जो स्पाइक नजर आ रहा था वो गेंद के बल्ले से लगने का था या बल्ले का जमीन पर लगने का।

इस में शाकिब का बैट जमीन से छू रहा था उसी समय गेंद भी बैट के पास थी और फैसला किसी भी हक में जा सकता था। लेकिन थर्ड अंपायर ने माना कि शाकिब का बल्ला ही ज़मीन पर लगा था जिसके चलते शाकिब को आउट दे दिया क्योंकि गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लग रही थी। सोशल मीडिया पर इस कन्फयूज़न को लेकर बहुत बहस छिड़ी हुई है और शाकीब अल हसन भी इस निर्न्नय से खुस नहीं हैं।

शाकीब आउट होने के बाद निराश दिखे:-

शाकीब आउट होने बाद पवेलियन की तरफ जा रहे थे, पर उनके मन में क्या आया की वो वापस मुड़कर अंपायर्स के पास आकर बहस करने लगे। इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मैच जो जीतेगा वो सेमीफाइनल में क्वालिफाइ कर जाएगा। अंत में पाकिस्तान बल्लेबाजी करके लक्ष्य को पूरा कर दिया और सेमीफाइनल में क्वालिफाइ कर गए। अभी पाकिस्तान पॉइंट टेबल पर पहले नंबर पर है।