Watch: रबाड़ा ने पकड़ा एक असंभव सा कैच, हार्दिक को भी नहीं हुआ अपनी आंखों पर यकीन
रबाड़ा के इस इफोर्ट को सभी लोक तारीफ कर रहे हैं। खुद हार्दिक भी ये कैच देखकर शोक हो गए।
Oct 30, 2022, 21:23 IST
टिम इंडिया अपने तीसरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रहा है। इस मैच में टिम इंडिया टस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पर इंडिया ने अपनी विकेट जल्दी खो दिए। जिसके बाद हार्दिक को क्रीज में जल्दी आना पड़ा। हार्दिक बल्लेबाजी करने आते ही जिस तरह आउट हुए उसके बाद खुद हार्दिक को भी अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हुआ।
रबाड़ा ने पकडा एक असंभव सा कैच:-
हार्दिक जब बल्लेबाजी करने आए तब नगिडी की गेंद पर पुल शॉट खेले और गेंद डीप फाइन पर कगीसो रबाड़ा के तरफ गया। हार्दिक को लगा कि गेंद रबाड़ा से पहले ही गिर जाएगी लेकिन रबाड़ा आगे डाइव मारके एक असंभव सा कैच को पकड़ लिया। रबाड़ा का ये कैच देखकर हार्दिक को अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हुआ।
वीडियो देखिये:-
अभी ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रबाड़ा के इस इफोर्ट को सभी लोक तारीफ कर रहे हैं। खुद हार्दिक भी ये कैच देखकर शोक हो गए। इस मैच में टिम इंडिया के विकेट जल्दी गिर गए। इंडिया के तरफ से सूर्यकुमार यादव ने एक अर्ध शतकीय इनिंग्स खेले।