20 सितंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज: मोहाली में इतिहास रचने के करीब विराट, करेंगे रिकॉर्ड्स की बारिश

 

20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों ही दिग्गज टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली T20 एशिया कप में अपने फॉर्म में बेहतरीन वापसी हो चुकी है। विराट ने पहले भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और अब वह एक नए रिकॉर्ड बनाने के काफी करीब है।

आइए जानते हे कोहली के इन सब रिकॉर्ड के बहरे में:

विराट कोहली अगर मोहाली में शतक से 2 रन पहले यानी 98 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो T20 क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे और भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। वही दूसरा नाम किरोन पोलार्ड और तीसरा शोएब मलिक का है। अगर विराट कोहली ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।

मोहाली में 350 वां T20 मैच विराट कोहली का होगा। यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट दुनिया के 26 वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड भारत में अभी रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है।

इसके साथ ही यदि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की टीम टीम के खिलाफ 8 छक्के लगा देते हैं। तो T20 क्रिकेट में अपने 350 छक्के पूरे कर लेंगे। यह रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के 10 वें और भारत के दूसरे खिलाड़ी बनेंगे। बता दे मोहाली के मैदान पर विराट कोहली ने अभी तक केवल 2 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने डेढ़ सौ के तूफानी स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं। दोनों पारियों में उनके नाम से अर्धशतक शामिल है।