सूर्यकुमार या पंत नहीं Asia Cup में रोहित शर्मा के साथ ओपन करते नजर आ सकते हैं ये स्टार बल्लेबाज

 

भारतीय क्रिकेट टीम के व्यस्त शेड्यूल से हर क्रिकेट प्रेमी अच्छे से वाकिफ है भारतीय टीम लगातार दौरे करती जा रही है। अभी वेस्ट इंडीज का दौरा खतम ही हुआ है कि जिम्बावे का दौरा सामने खड़ा है, इसके बाद एशिया कप भी भारत खेलेगा और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ त्रिकोणी श्रृंखला है और अंत में T–20 विश्वकप है। ऐसे में अपने खिलाड़ियों को आराम देना भारतीय टीम की एक बड़ी चुनौती है जिसके चलते रोहित और बुमराह जैसे मुख्य खिलाड़ियों को लगातार आराम दिया भी जा रहा है।

मगर इस सारी कश्मकश में एक खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनको मौका देना या ना देना दोनों ही सरदर्द का विषय बना हुआ है। वो खिलाड़ी हैं विराट कोहली। विराट ने वर्ष 2021 में T–20 विश्वकप के बाद ही कप्तानी त्याग दी थी और वर्ष 2020 के बाद से लगातार अपने फार्म की तलाश कर रहे हैं।

आपको बता दें कि विराट 2020 से ही अपनी 71वें शतक की तलाश में हैं और लगातार फॉर्म से जूंझ रहे हैं। ऐसे में विराट को काफी सीरीज से आराम भी दिया गया ताकि वह एकाग्रता के साथ वापसी कर सकें पर अब तक उसका कुछ खास असर दिखा नहीं है। ऐसे में कई दिग्गज विराट के बारे में अपनी टिप्पणियां भी पेश कर रहे हैं। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने इन पर एक बड़ा कमेंट किया है। पार्थिव को लगता है कि एशिया कप में विराट की वापसी होगी। और यहां वो पारी शुरू करते भी दिख सकते हैं।

पार्थिव पटेल ने क्रिकबज़ से बात करते हुए कहा:

'विराट कोहली की क़ाबिलियत पर किसी को कोई शक नहीं है। लेकिन ये सिर्फ उनकी फॉर्म और किस पोज़ीशन पर टीम उन्हें खिलाना चाहती है, उसके बारे में है। इसलिए मुझे लगता है कि एशिया कप सिर्फ विराट के लिए ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी बेहद ज़रूरी टूर्नामेंट रहने वाला है। उन्हें इस टूर्नामेंट में सही कॉम्बिनेशन मिलता है या नहीं। मैं कॉम्बिनेशन के बारे में इसलिए कह रहा हूं क्योंकि वो टीम की सफलता का रास्ता है।

उन्होंने आगे ये भी कहा कि विराट कोहली भारत के लिए पारी शुरू करते दिख सकते हैं:

'अगर केएल राहुल फिट नहीं होते हैं, तो आप विराट कोहली को एशिया कप में पारी शुरू करते देख सकते हैं। वो एशिया कप में मौजूद रहेंगे और भारत कई ओपनर्स को आज़माएगा। वैसे भी विराट पहले RCB के लिए पारी शुरू करते हुए काफी सहज दिखे हैं. जब भी वो वहां(IPL) पारी शुरू करने आए उनके लिए वो सीज़न काफी बड़ा रहा।'