अजिंक्य रहाणे समेत इन खिलाड़ियों को किया जाएगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, इन 3 खिलाड़ियों का हो सकता है प्रमोशन, जाने पूरी खबर

भारत के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट की बात की जाए तो भारतीय बोर्ड अपने A+ कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ देती है वही ग्रुप A को 6 करोड़ एवं क्रमश ग्रुप B और C को 3 और 1 करोड़।
 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड और टीम दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और टीम का प्रदर्शन भी काफी ज्यादा कमाल का रहता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टीम लगातार बहुत अच्छा खेल दिखाती है और विरोधी टीम भारत से खौफ भी खाते है।

वही भारत के खिलाड़ियों के पास काफी ज्यादा मौका होता है क्यूंकि उनके पास आईपीएल एवं अन्य घरेलू लीग भी होती है जो उनकी तैयारी करा देती है वही इसी के साथ उन्हें क्रिकेट के जरिय कमाने का भी मौका देती है, भारत के खिलाड़ियों को अन्य देशो के खिलाड़ियों की तुलना में काफी ज्यादा मैच फ़ीज़ और सैलरी मिलती है।

भारत के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट की बात की जाए तो भारतीय बोर्ड अपने A+ कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ देती है वही ग्रुप A को 6 करोड़ एवं क्रमश ग्रुप B और C को 3 और 1 करोड़। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस लिस्ट में चुने जाने के काफी सारे दायरे होते है।

A+ और A ग्रुप के खिलाड़ी या तो तीनों फ़ॉर्मेट खेलते है या  टेस्ट क्रिकेट के साथ एक वाइट बॉल फ़ॉर्मेट खेलतब है वही ग्रुप B के खिलाड़ी को कम से कम 2 फ़ॉर्मेट में खेलना जरूरी है जहां ग्रुप C के खिलाड़ी बस एक ही फॉर्मेट में अपना दमखम दिखाते है। इस साल भी अब इस लिस्ट में उथल पुथल होने वाली है। 

23 दिसंबर को एक कमिटी के द्वारा इस नए लिस्ट की घोषणा होगी जिसमें हमे कुछ बादलाब दिख सकते है। सूत्रों की मानी जाए तो अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नही मिलेगा वही सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या का प्रोमशन होने वाला क्यूंकि इन्होंने अब ज्यादा फ़ॉर्मेट में लगातार खेलना शुरू कर दिया है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने सूर्यकुमार यादव के बारे में बात करते हुए कहा "सूर्या ग्रुप C में थे, लेकिन पिछले एक साल में उनका प्रदर्शन A नहीं तो कम से कम ग्रुप B में पदोन्नति की गारंटी देता है। वह वर्तमान में टी20 आईसीसी रैंकिंग में विश्व नंबर 1 है और एकदिवसीय टीम में भी एक गंभीर दावेदार है।"