फाइनल में बेन स्टॉक्स की पहली गेंद नो-बॉल होने पर मचा बवाल, क्या हुआ था फिक्सिंग? जानें

 

PAK vs ENG: टी-20 बिश्वकप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। फाइनल मैच पाकिस्तान और इंग्लंड के बीच में मेलबर्न में खेला जा रहा है। पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया था, जिसमे पाकिस्तान ने मैच को जीतकर फाइनल में क्वालिफाइ कर गया। दूसरा सेमीफाइनल इंग्लंड और इंडिया के बीच में खेला गया। इस मैच को इंग्लंड 10 विकेट से जीतकर इंडिया को बिश्वकप से बाहर कर दिया। इंग्लंड के कप्तान जोस बटलर पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लंड की तरफ से पहला ओवर बेन स्टॉक्स डालने आए। उनका पहला गेंद नो-बॉल हुआ। जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मच रहा है।

बेन स्टॉक्स की पहली गेंद नो-बॉल पर उठा बवाल:-

दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लंड के बीच में आज फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंग्लंड के कप्तान जोस बटलर पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहला ओवर बेन स्टॉक्स डालने आए। बेन स्टॉक्स की पहला गेंद नो-बॉल हो गया। बेन स्टॉक्स गेंद डालते वक्त उनका पेर लाइन से आगे था। जिसको लेकर थर्ड अंपायर नो-बॉल का सिंगनल दिए।

ये भी पढ़ें: देखे VIDEO: IPL के नाम सुन कर दंग रह गए बाबर आजम, जानिए क्या था पूरा मामला

बेन स्टॉक्स की इस नो-बॉल को लेकर अभी सोशल मीडिया पर स्टॉक्स के ऊपर फिक्सिंग का आरोप लगाया गया है। उसके बाद लोग कहने लगे की,"अंग्रेजों ने कितने पैसे लिए हैं"। सोशल मीडिया पर बेन स्टॉक्स की नो-बॉल को लेकर लोग तरह तरह की अपनी प्रतिक्रीया दे रहे हैं।

इंग्लंड फाइनल मैच जीत गया:-

मेलबर्न में पाकिस्तान और इंग्लंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट की नुकसान पर 137 रन किए। इंग्लंड की टिम 138 रन का लक्ष्य को पीछा करते हुए 19 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच को जीतकर इंग्लंड 2022 के टी-20 बिश्वकप का टाइटल जीत गया। इस मैच में सैम करन को पेलयर अफ द मैच और प्लेयर अफ द सीरीज का खिताब मिला।