T20 WC 2022: फाइनल में भारत और पाकिस्तान भीड़ सकते है! ये समीकरण अगर हो गया तो IND-PAK फाइनल पक्का

 

2022 के टी-20 बिश्वकप अभी एक रिमांचक स्थिति में है। अभीतक ग्रुप-1 में सिर्फ न्यूजीलाँड़ क्वालिफाइ की है। और अभी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लंड में से एक टिम क्वालिफाइ करेगा। ग्रुप-2 में तीन टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए रेस चल रहा है। इस रेस में इंडिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका है। इस तीन टीम में से जो दो टिम पॉइंट के साथ टेबल पर ऊपर रहंगे वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ कर जाएंगे। इसी बीच कयास लगाया जा रहा है की फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है। आइए इसके बारे में जानते है।

पाकिस्तान को कैसे मिलगा सेमीफाइनल का टिकट?:-

ये भी पढ़ें: पिता की मौत के वक्त आंखों से नहीं टपके थे एक भी आंसू, रह गए थे सन्न, बर्थडे पे जानिए विराट कोहली का संघर्ष का कहानी

पाकिस्तान अभीतक 4 मुक़ाबले खेलें हैं और 4 मैच में से 2 मैच हारे हैं और 2 मैच जीते हैं। इसीके साथ पाकिस्तान 4 पॉइंट के साथ टेबल पर तीसरी स्थान पर हैं। अगर दक्षिण आफ्रिका को नेदरलाँड़ हरा दे और पाकिस्तान अपनी आखरी मैच में बांग्लादेश को हरा देता है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में क्वालिफाइ कर जाएगा। पाकिस्तान के सेमीफाइनल सपने पूरा हो जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल मैच!:-

अगर ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में क्वालिफाइ करते हैं तो उनका मुकाबले ग्रुप-1 से नंबर एक और नंबर दो की टिम के साथ होगा। अगर इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान जीत जाते हैं, तो ये दोनों टिम फाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं। यह दिखने में उतना संभव नहीं लगता है। नवंबर 6 तारीख को पता चल जाएगा ग्रुप-2 के वो कौन से दो टिम है जो सेमीफाइनल में क्वालिफाइ करेंगे।