श्रेयस अय्यर पर थी किस्मत मेहरबान, आउट होने के बाद भी नहीं हुए आउट, केसे हुआ चमत्कार, देखें वीडियो

ये घटना श्रेयस अय्यर के विकेट से जुड़ा हुआ है जहाँ इस बार उनके बेल नही गिरे जिस कारण वो आउट होते होते बच गए।
 

क्रिकेट खबर: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चट्टोग्राम के मैदान में खेला जा रहा है जहाँ पहले दिन के समाप्ति के बाद टीम इंडिया ने 6 विकेट गवा कर 278 रन बना लिए है और खराब शुरुआत के बाद टीम के द्वारा ये काफी अच्छी वापसी थी।

भारत के सलामी बल्लेबाज़ आज काफी जल्दी आउट हो गए वही आज एक बार और विराट कोहली का बल्ला टेस्ट मुकाबले में नही चला। आज विराट कोहली मात्र 1 रन बना पाए जहाँ एक कमाल के गेंद पर वो आउट होगए, हालांकि उसके बाद श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला।

दोनों के बिच हुई एक कमाल की सझेधारी:

आपकी जानकारी के लिए बता दे की दोनों ही खिलाडियों के बीच 5वे विकेट के लिए 139 रनो की सझेधारी हुई। ये एक काफी अहम सझेधारी थी जिसके कारण टीम एक अच्छे स्तिथि में आ पाई, आज पहले दिन के खेल के बाद टीम एक काफी अच्छी जगह खड़ी है और बांग्लादेश को वापसी के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

आज श्रेयस अय्यर दिन के बाद वो 82 रनों पर नाबाद है और उन्होंने अपननी पारी में 10 चौके जड़े है वही आज पुजारा ने 90 रनों की पारी खेली लेकिन वो बदकिस्मत रहे की आज वो अपना शतक पूरा नही कर पाए और इस कारण वो आउट होने के बाद काफी ज्यादा निराश नज़र आ रहे थे।

आज श्रेयस अय्यर पर थी किस्मत मेहरबान:

आज मुकाबले के दौरान एक कमाल की घटना देखने को मिली जहाँ इसके बाद सभी लोग हैरान थे और किसी को भी उसपर विश्वास नही हो रहा था, ये घटना श्रेयस अय्यर के विकेट से जुड़ा हुआ है जहाँ इस बार उनके बेल नही गिरे जिस कारण वो आउट होते होते बच गए।