भारत को नीचे करके पाकिस्तान पॉइंट टेबल पर नंबर-1 बनकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, पूरा गणित जानें

पाकिस्तान ने तक 4 मैच खेले हैं, उसमे से 2 मैच जीते हैं और 2 मैच हारे हैं। पहले 2 मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया।

 

पाकिस्तान और दक्षिण आफ्रिका का मैच 3 नवंबर को पर्थ में था। इस मैच को पाकिस्तान 33 रन से जीत लिया। बारिश के कारण इस मैच में ओवर और लक्ष्य को घटा दी गयी। इसके बाद पाकिस्तान टिम पॉइंट टेबल पर 3 नंबर पर आ गए। पाकिस्तान पहले दो मैच हार गई थी। उसके बाद सभी को लगा की पाकिस्तान अब बिश्वकप से बाहर हो जाएगा। पर एसा नहीं हुआ। अगर पाकिस्तान अपने बाकी दो मैच जीत जाएगा तो पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल में जा सकता है।

पाकिस्तान का अभीतक सफर:-

पाकिस्तान ने तक 4 मैच खेले हैं, उसमे से 2 मैच जीते हैं और 2 मैच हारे हैं। पहले 2 मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। उसके बाद जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया। पॉइंट टेबल पर तीसरी स्थान पर है। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में जाना चाहे तो उनको बांग्लादेश के खिलाफ मैच को जितना होगा। अगर इस मैच में पाकिस्तान एक बड़े अंतर से मैच को जीतता है, तो उनका नेट रन रेट मजबूत हो जाएगा। अगर भारतीय टिम अपनी लास्ट के मुकाबले जिम्बाब्वे के खिलाफ हार जाए तो भारतीय टिम दूसरी स्थान पर आ जाएगी।

ये भी पढ़ें: Watch: अंपायर से विराट नो बौल मांग रहे थे, फिर शाकिब आकर विराट और अंपायर से किए कुछ ऐसे, देखें वीडियो

अगर दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड के खिलाफ मैच को हार जाए या फिर उस मैच में बारिश हो जाए तो पाकिस्तान पॉइंट टेबल पर दक्षिण अफ्रीका से ऊपर भी समाप्त कर सकते है। अगर नेट रन रेट के बात करे तो पाकिस्तान अब भी ग्रुप-2 की टॉपर बनकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। अगर भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच को हार जाता है, तो पाकिस्तान पॉइंट टेबुल में सबसे टॉप पर आ जाएगा।