देखें VIDEO: श्रीसंत हुए कमजोर, पंकज सिंह ने लिए 5 विकेट और इरफान पठान ने 2 छक्के लगाकर जीता मैच

India Maharajas vs World Giants full highlight: इंडिया महाराजा की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी पंकज सिंह ने की। पंकज सिंह ने 26 रन देकर 5 विकेट झटके

 

Legends cricket league 2022: इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच स्पेशल मैच खेला गया। जो कोलकाता के ग्राउंड पर खेला गया। एक मैच में वर्ल्ड जेंट्स के कप्तान जैक कालिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जेंट्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का स्कोर खड़ा किया।

वर्ल्ड जायंट्स के सभी बल्लेबाज कैमिनो ब्राउन और हैमिल्टन ने शानदार आगाज किया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की।  इसके बाद थिसारा परेरा ने मध्यक्रम में आकर 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 23 रनों की पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि वह वर्ल्ड जायंट्स की टीम 200 के आंकड़े को पार कर लेगी।  जोकि इंडिया महाराजा के लिए काफी घातक साबित होता। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने उनकी इस इच्छा पर पानी फेर दिया।

इंडिया महाराजा की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी पंकज सिंह ने की। पंकज सिंह ने 26 रन देकर 5 विकेट झटके वहीं मोहम्मद कैफ, जोगिंदर सिंह, हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट झटका आया। वहीं श्रीसंत ने धारदार गेंदबाजी की। उन्होंने कई शानदार डिलीवरी भी की लेकिन उनका भाग्य ने साथ नहीं दिया और अधिक रन दे बैठे।

देखे वीडियो India Maharajas vs World Giants full highlight video:

इंडिया महाराजा:

वीरेंद्र सहवाग, तन्मय श्रीवास्तव, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोहम्मद कैफ, मनविंदर बिस्ला, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह (कप्तान), जोगिंदर शर्मा, पंकज सिंह, एस श्रीसंत

बेंच: सौरव गांगुली, आरपी सिंह, एस बद्रीनाथ, अशोक डिंडा, स्टुअर्ट बिन्नी, अजय जडेजा, रितिंदर सोढ़ी, नमन ओझा

वर्ल्ड जायंट्स:

हैमिल्टन मासाकाद्जा,विटोरी, केविन ओ ब्रायन, दिनेश रामदीन ,एडवर्ड ,मुथैया मुरलीधरन, मोंटी पनेसर , कैलिस,थिसारा परेरा, ब्रेसनन, टटेंडा टैबू