दीपक चाहर या मोहम्मद शमी, कौन है ज्यादा बेहतर ऑप्शन, किसको मिलेंगी बुमराह की जगह, जानें

पूर्व क्रिकेटर के अनुसार मोहम्मद शमी ने काफी लंबे समय से कोई क्रिकेट नहीं खेला है क्योंकि वह कोविड पॉजिटिव हो गए थे जिसकी वजह से चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर सकते हैं।

 

भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से t20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं ऐसे में उनकी जगह पर कोई ड्रेस रिप्लेसमेंट ढूंढने की कवायद जारी है इस कड़ी में सबसे आगे मोहम्मद शमी और दीपक शहर का नाम सबसे आगे चल रहा है। दोनों ही टीम के स्टैंडबाई खिलाड़ी है। भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कयास लगाया है कि टीम में दीपक चाहर को लिया जा सकता है।

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा 'मुझे लगता है कि दीपक चाहर को टीम में जोड़ा जाएगा। लेकिन मैं मोहम्मद शमी के फेवर में रहा हूं। मैंने पहले भी कहा था कि वह जसप्रीत बुमराह की परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं क्योंकि वह आपको नई गेंद से विकेट निकालकर दे सकते हैं और डेथ में भी बुरी गेंदबाज़ी नहीं करते। उनके पास गति भी है और डेथ में वह गति गेंदबाज़ के पास होनी भी चाहिए। हमने देखा है कि भुवनेश्वर और अर्शदीप को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जब वो गति नहीं होती तब बल्लेबाज़ के लिए आसानी हो जाती है।'

कौन है ज्यादा बेहतर ऑप्शन

पूर्व क्रिकेटर के अनुसार मोहम्मद शमी ने काफी लंबे समय से कोई क्रिकेट नहीं खेला है क्योंकि वह कोविड पॉजिटिव हो गए थे जिसकी वजह से चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर सकते हैं। 
वसीम जाफर ने आगे बातचीत करते हुए दीपक चाहर को मोहम्मद शमी के मुकाबले ज्यादा वरीयता दी। उन्होंने आगे कहा-मुझे लगता है कि दीपक चाहर टीम के साथ जाएंगे। उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की है। हमे पता है कि वह नई गेंद के साथ बेहतरीन हैं और वह बल्लेबाज़ी से भी टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 30 रनों की पारी खेली। आपको 7 और 8 नंबर पर ऐसे खिलाड़ी चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि दीपक चाहर बुमराह की रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।'

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर