IND vs SA: चोटिल दीपक चाहर के स्थान पर अब वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में मिली जगह

 

IND vs SA ODI: सीरीज से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट की कारण बाहर हो गए हैं। अब BCCI ने उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल कर दियाहै।

पहले चाहर भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे। इसके बाद वे ODI सीरीज के पहले मैच में नहीं खेले और अब बह पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए ऐसा सूचना मिली हे।

सोसेल मिडिया प्लेटफार्म ट्विटर में BCCI ने दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट की घोषणा की हे। बोर्ड ने पोस्ट में लिखा कि वनडे टीम में दीपक चाहर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गए है।  

सूचना के अनुसार दीपक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंदौर में खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इसी वजह से उन्हें वनडे सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। अब इस खबर के बाद दीपक T20 बिस्वकप खेल पाएंगे या नहीं ये स्पष्ट नहीं हे।

अफ्रीका के खिलाफ भारत की ODI टीम:

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।