#Cheating: भारत ने मैच जीतने के लिए करी है चीटिंग? अंपायर्स ने जानबूझकर बारिश के बाद मैच जबरदस्ती शुरू करवाए, जानें क्या है पूरा घटना

इंडिया ने बांग्लादेश को185 रन का टार्गेट दिया। बांग्लादेश इस रन को चेज करते हुए पहले के 7 ओवर में 60 रन कर चुके थे। पर उसके बाद बारिश आ गई। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस लागू हुआ। तब बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का टार्गेट मिला।

 

टी-20 बिश्वकप का 35 वां मुकाबले भारत और बांग्लादेश के बोच खेला गया। इस मैच को भारत ने 5 रन से जीता। इस मैच को जीतने के बाद टिम इंडिया ग्रुप 2 के पॉइंट टेबल पर पहला स्थान पर आ गया। इस मैच में विराट और केएल ने एक अर्धशतकीय इनिंग्स खेले। इस मैच में बारिश होने के बाद मैच शुरू हुआ, पर कुछ लोग ट्विटर पर #Cheating ट्रेंड कर रहें हैं। तो आइए इसके बारे में जानते हैं।

ट्विटर पर #Cheating ट्रेंड हो रहा है:-

इंडिया ने बांग्लादेश को185 रन का टार्गेट दिया। बांग्लादेश इस रन को चेज करते हुए पहले के 7 ओवर में 60 रन कर चुके थे। पर उसके बाद बारिश आ गई। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस लागू हुआ। तब बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का टार्गेट मिला। लोग कहने लगे की एडिलेड में हुई बारिश के बाद ICC के अंपायर्स ने जानबूझकर मैच जल्दी शुरू करदिए। उन्होने एसा इसलिए किया ताकि मैच के ओवर ना घटाए जाएं और भारत को इसका फायदा हो। अगर मैच में और कम ओवर होता तो बांग्लादेश को इसका फायदा होता। अगर हम सच्चाई की बात करे तो ICC के मैच रेफरी, अंपायर्स और दोनों टिम के कप्तान ने मिलकर इस फैसला को सहमति दिया।

शाकीब अल हसन पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बोले:-

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अली हसन ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की, 'हां थोड़ा बहुत स्लिपरी तो था जितनी बारिश हुई उस हिसाब से स्लिपरी तो होना ही था। ऐसे में ये कंडीशंस बोलिंग साइड से ज़्यादा बैटिंग साइड को सूट करती है। इसलिए हम कंडीशंस का बहाना नहीं बना सकते।'


बांग्लादेश पहले टस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 184 रन किए। बांग्लादेश को 185 रन का टार्गेट मिला। बांग्लादेश पहले के 7 ओवर में 60 रन किए थे। उसके बाद बारिश आ गई। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ। उसके बाद टार्गेट और ओवर कम कर दिया गया। तब बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन चाहिए था पर बांग्लादेश 145 रन किया और मुकाबले को 5 रन से हार गया।