इस वजह से बार-बार टीम में शामिल होके भी राहुल त्रिपाठी को नहीं मिल रहा भारतीय टीम से डेब्यू करने का मौका

 

टीम इंडिया की एक टीम ऑस्ट्रेलिया में t20 विश्व कप 2022 खेलने के लिए गई हुई है। वहीं शिखर धवन के नेतृत्व में दूसरी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेल रही है। इस सीरीज में एक बार फिर राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं दिया गया है। राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया के स्क्वायर में बार-बार शामिल किया जाता लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पा रहा उसका कारण ईशान किशन है। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। लेकिन ईशान किशन को अगले फिर मुकाबले में मौका दिया गया। ईशान किशन ने अबतक घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने अबतक 84 मैचों की 80 पारियों में 36.17 की औसत से 2713 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 14 अर्धशक शामिल है।

राहुल ने अबतक 45 लिस्ट-ए मुकाबले खेलते हुए 30.68 की औसत से 1258 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला हाल ही में न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे मुकाबले में खेला था जहां उनके बल्ले से 2 मुकाबलों में 49रन निकला था और उन्होंने 1 विकेट भी चटकाए थे।