IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीत में विलेन निकला ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा के लिए बना सिरदर्द

 

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या ने खास भूमिका निभाई। हार्दिक पंड्या अंतिम वक्त तक क्रीज पर डटे रहे और विनिंग शॉट खेला। वही एक खिलाड़ी ऐसा भी था जो भारतीय टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हुआ और कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा भी तोड़ दिया।

आइये जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आवेश खान को पाकिस्तान के खिलाफ टीम में जगह दी थी। आवेश खान पाकिस्तान के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 2 ओवर में 19 रन लुटाए और एक विकेट हासिल किया। यही वजह रही कि कप्तान रोहित शर्मा ने आवेश खान से बचे हुए ओवर नहीं कराएं।

आपको बता दें एशिया कप से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल चोटिल हो गए थे। इस वजह से एशिया कप में आवेश खान को जगह दी गई लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए। ऐसे में संभव है कि आवेश खान को हांगकांग के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल न किया जाए।

हालांकि आवेश खान ने आइपीएल 2021 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन इसके बाद वह लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 14 T20 मैच खेले हैं और 12 विकेट अपने नाम किए हैं।

बता दे भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस महा मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 147 रन बनाए भारत को जीत के लिए 148 रन का टारगेट दिया गया जिसे भारत ने 2 रन से रहते ही 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।