आकाश चोपड़ा ने चुनी 2023 के विश्वकप के लिए भारतीय टीम के लिए प्लेइंग 11, इस बड़ा खिलाड़ी को नहीं दिया जगह

भारतीय टीम का अब अगला लक्ष्य आईसीसी 2023 एकदिवसीय विश्वकप होने वाला है जो कि इस बार भारत मे होगा और टीम चाहेगी की वो इस विश्वकप को जीत कर अपने लंबे समय से चल रहे ट्रॉफी के इंतज़ार को खत्म करे।
 

क्रिकेट खबर: भारतीय टीम का अब अगला लक्ष्य आईसीसी 2023 एकदिवसीय विश्वकप होने वाला है जो कि इस बार भारत मे होगा और टीम चाहेगी की वो इस विश्वकप को जीत कर अपने लंबे समय से चल रहे ट्रॉफी के इंतज़ार को खत्म करे। भारत मे ही विश्वकप जीत कर वो इतिहास रचना चाहेंगे। 

हालांकि टीम का हाल का फॉर्म काफी खराब है जहाँ वो अभी बांग्लादेश में खिलाफ 2-1 से सीरीज हारे है वही इस से पहले टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी सीरीज गवाई थी जिसके बाद टीम के ऊपर काफी सवाल उठ रहे है। वही इसी बीच आकाश चोपड़ा ने अगले विश्वकप के लिए प्लेइंग 11 चुना है । 

रोहित शर्मा के साथ सालमी बल्लेबाज़ के तौर चुना ईशान किशन 

आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन को उनके साथी के रूप में चुना है और उन्होंने कहा कि ईशान से अपनी ये जगह खुद बनाई है और वो एक कमाल के विकल्प साबित हो सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम वनडे मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा था। 

ऐसा है उनकी टीम का मिडल आर्डर:

वही उन्होने मिडल आर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और के एल राहुल को क्रमश 3,4 और 5वे नंबर पर रखा है। उन्होंने बोला कि तीनों से बेहतर विकल्प और कोई नही हो सकता है जहाँ तीनो काफी समय से अच्छा पप्रदर्शन कर रहे है।

ऑल राउंडर चुनने में हुई कठिनाई: 

उनके लिए सबसे ज्यादा कठीन काम था टीम के लिए फिनिशर और ऑल राउंडर को चुनना जहां उन्होने 6वे नंबर पर हार्दिक को रखा है वही उनके हिसाब से 7वे स्थान पर अक्षर या जडेजा में से किसी एक को मौका मिलेगा वही 8वे नंबर पर उन्होंने सुंदर को रखाहै जो बल्लेबाज़ी भी कर के देंगे। 

ऐसी है उनकी टीम कि गेंदबाज़ी यूनिट: 

वही गेंदबाज़ों को चुनने में उन्होंने ज्यादा समय नही लगाया जहां उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अपने तेज़ गेंदबाज़ के रूप में चुना वही उन्होंने बताया कि युजवेंद्र चहल या कुलदीप यादव में से कोई एक होगा तीसरा स्पिनर।