ये 3 खिलाड़ी कभी भी कर सकते है रिटायरमेंट की घोषणा, रोहित शर्मा की कप्तानी ने खत्म किया कैरियर
भारतीय टेस्ट टीम को दुनिया की सबसे सफल टीम माना जाता है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए काफी बड़े-बड़े मुकाम हासिल किये थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को अगला कप्तान बना दिया गया है।
इसी कारण पिछले महीनो से काफी बदलाव भी देखने को मिल रहे है। रोहित शर्मा की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को काफी मौके मिल रहे है। इसी वजह से कुछ खिलाड़ी टीम में वापसी करने में या जगह बनाने में काफी ज्यादा जूझ रहे है जो विराट कोहली की कप्तानी में काफी बड़े मैच विनर माने जाते थे। वो जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की भी घोषणा कर सकते है।
100 मुकाबले खेलने वाले गेंदबाज़ को जगह नही:
इशांत शर्मा की गिनती सबसे सफल भारतीय टेस्ट तेज़ गेंदबाज़ की जाती है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 105 टेस्ट मैच खेले है और उसमे उनके नाम 311 विकेट दर्ज है। हालाँकि उन्हें अपना अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला दिसम्बर 2021 में ही खेलने को मिला था। उनकी टीम में वापसी भी अब काफी कठिन नजर आती है।
इस विकेट-कीपर बल्लेबाज़ का कैरियर खत्म :
भारत के कीपर बल्लेबाज़ वृधिमान साहा का टेस्ट कैरियर अब समाप्त नजर आता है। भारतीय सेलेक्टर अब ऋषभ पन्त, इशान किशन या के एस भरत को कीपर के तौर पर देख रहे है। इसी कारण अब वृधिमान साहा का टीम में वापसी करना नमुमकीन न लगता है और उनका कैरियर समाप्त हो गया है।
टीम में वापसी करने के लिए परेशान ये खिलाड़ी :
हनुमा विहारी भारतीय टेस्ट टीम के अहम हिस्सा है। सिडनी के मैदान में ऑस्ट्रेलिया एक खिलाफ उनकी वो पारी कोई भी नही भूल सकता है। जब उन्होंने चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की कमाल की गेंदबाज़ी यूनिट के सामने खड़े रहे और उस मैच को ड्रा में समाप्त किया। हालाँकि इसके बाद भी उन्हें वापसी करने में काफी ज्यादा कठिनाई महसूस हो रही है।