रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारतीय टीम में ये खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस, वासिम जाफर ने किया बड़ा दावा 

रोहित शर्भा और विराट कोहली भारतीय टीम की जान है और भारतीय टीम में उनका रोल काफी ज्यादा अहम है
 

भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे सफल टीमो में से एक है जहाँ उन्होंने पिछले कुछ सालो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनकी फैन फोल्लोविंग भी काफी ज्यादा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम दुनिया के किसी भी कोने में खेलती है तो भी उनके चीयर करने के लिए काफी ज्यादा तादाद में फैन्स आते है। 

इसका प्रमुख कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा भी है। दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम की जान है और भारतीय टीम में उनका रोल काफी ज्यादा अहम है। हालाँकि अब उनका कैरियर भी समाप्ति की ओर जा रहा है। इसी कारण दोंनो ही खिलाड़ियों को आने वाले समय में कौन रिप्लेस करेगा इसपर एक काफी बड़ा सवाल खडा होता है। 

हालांकि बीसीसी आई दोनों ही खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को तराशने की कोशिश कर रही है। इसी कारण उन्होंने युवा खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट में मौक़ा देना भी शुरू कर दिया है ताकि वो समझ पाए की कौन इन दोनों अहम पिलर खिलाड़ियों की जगह टीम में पक्की कर सकता है। 

वासिम जाफर ने चुने ऐसे खिलाड़ी जो करेंगे रिप्लेस:

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वासिम जाफर ने इसी क्रम में खिलाड़ियों का चुनाव किया है जो आने वाले समय में विराट कोहली और रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते है। उन्होंने जिओ सिनेमा के एक शो के दौरान इस बात की जिक्र किया जिसके बाद उन्होंने बताया कि शुभमन गिल, यशाव्सी जैसवाल या साईं सुदर्शन इनकी जगह ले सकते है। 

अपने बयान में उन्होंने कहा कि “एक यशस्वी जायसवाल, जिनको मैं तीनों फॉर्मेट के प्लेयर के तौर पर देखता हूं। उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था और वहीं टेस्ट क्रिकेट का भी यशस्वी ने दमदार आगाज किया है। शुभमन गिल मेरे हिसाब से दूसरे वो नाम होंगे। अगर हम सिर्फ बल्लेबाजी की बात करें, तो मैं इन दोनों खिलाड़ियों को कोहली-रोहित के बाद भारतीय टीम को आगे लेकर जाते हुए देखता हूं।"